/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/gg78-2025-10-17-07-41-30.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में दीपावली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की है। धनतेरस और दीपावली के अवसर पर 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
रूट डायवर्जन शेड्यूल
- गुरहट्टी चौराहा से टाउन हॉल की ओर जाने वाले तीन पहिया और चार पहिया वाहन टाउन हॉल से बुद्धबाजार चौराहा होते हुए ताड़ीखाना तिराहा से गुरहट्टी की ओर जाएंगे।
- टाउन हॉल से मंडी चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- नीम की प्याऊ से गुरहट्टी चौराहा और टाउन हॉल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- इम्पीरियल चौराहा से बुद्धबाजार चौराहा की ओर जाने वाले वाहन हिंदू कॉलेज तक ही जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था शेड्यूल
- मंडल आयुक्त कार्यालय के पास जेल परिसर में चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
- घास मंडी स्थित जैन धर्मशाला में दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
- हिंदू कॉलेज में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
- टाउन हॉल में जनाना और मर्दाना अस्पताल में दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
- जीआईसी कॉलेज में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
- गोकुलदास डिग्री कॉलेज में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
- नई तहसील किला के पास वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
नो एंट्री
- दिनांक 17.10.2025 से 20.10.2025 तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय प्रातः 05:30 बजे से रात्रि 02:00 बजे तक रहेगा।
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी सुविधा के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें।
यह भी पढ़ें: रामपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; टीचर की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडल के 7 अधिकारियों के वेतन पर रोक, 9 को स्पष्टीकरण नोटिस
यह भी पढ़ें: स्वदेशी मेला 2025: मुरादाबाद में आठवें दिन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न