Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन: 25 अगस्त से 25 नवंबर तक, टू लेन रेल उपरी गामी सेतु निर्माण के कारण ट्रैफिक प्लान में बदलाव

Moradabad:  मुरादाबाद में पंडित नंगला बाईपास पर टू लेन रेल उपरी गामी सेतु निर्माण के कारण 25 अगस्त 2025 से 25 नवंबर 2025 तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

पंडित नंगला बाईपास Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में पंडित नंगला बाईपास पर टू लेन रेल उपरी गामी सेतु निर्माण के कारण 25 अगस्त 2025 से 25 नवंबर 2025 तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। रामपुर और बरेली से आने वाले भारी वाहन हनुमान मूर्ति नहीं जाएंगे, बल्कि काशीपुर दोराहे से जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर एनएच 09 मुरादाबाद बाईपास के रास्ते कोहिनूर, आजादनगर और ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे। 

प्रथम सम्भल कट/स्वाद के रास्ते एनएच 09 के रास्ते जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर काशीपुर दोराहा के रास्ते हनुमान मूर्ति जाएंगे

बिलारी, मैनाठेर और सम्भल से आने वाले वाहन पुराना टोल प्रथम सम्भल कट/स्वाद के रास्ते एनएच 09 के रास्ते जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर काशीपुर दोराहा के रास्ते हनुमान मूर्ति जाएंगे। मुरादाबाद से सम्भल, बिलारी, चन्दौसी और अलीगढ़ जाने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें लाजपतनगर रोडवेज से हनुमान मूर्ति तिराहा, काशीपुर तिराहा, जीरो प्वाइंट दलपतपुर होकर एनएच 09 मुरादाबाद बाईपास के रास्ते पुराना टोल प्रथम/द्वितीय के रास्ते सम्भल, बिलारी, चन्दौसी और अलीगढ़ जाएंगी। 

शहर क्षेत्र में नो-एंट्री का समय सुबह 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक यथावत रहेगा

Advertisment

शहर क्षेत्र में नो-एंट्री का समय सुबह 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक यथावत रहेगा। यह ट्रैफिक डायवर्जन प्लान 25 अगस्त 2025 से 25 नवंबर 2025 तक लागू रहेगा। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद गंगवार ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करें और यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा

यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल

Advertisment
Advertisment