Advertisment

Moradabad: कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर छोटे वाहन चलेंगे, दूसरी लेन कांवड़ियों के नाम

Moradabad: सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। भारी भीड़ और कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दोनों ओर के छोटे वाहनों का संचालन किया जाएगा।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। भारी भीड़ और कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दोनों ओर के छोटे वाहनों का संचालन किया जाएगा। इसमें कार, पिकअप, दूध व सब्जी आदि लाने-ले जाने वाले वाहन शामिल हैं।

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

वहीं, दिल्ली से मुरादाबाद आने वाली लेन को पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इस लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था विशेषकर हाईवे पर लगने वाली भीड़ और संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए की गई है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थाना क्षेत्रों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि व्यवस्थाओं को ठीक से लागू कराया जा सके।

हाईवे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
इसके अलावा, हाईवे पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है। साथ ही मेडिकल कैंप, रिफ्रेशमेंट स्टॉल और मोबाइल शौचालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान संयम बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा

यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बिजनौर-मुरादाबाद दौरा आज तेरहवीं में शामिल होंगे, संगठन की मजबूती पर करेंगे चर्चा

Advertisment

यह भी पढ़ें:माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा

Advertisment
Advertisment