Advertisment

रामभरोसे मुरादाबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

मुरादाबाद में चौराहों पर ट्रैफिक सिपाही की तैनाती तो की जाती है। मगर यहां ट्रैफिक सिपाही चौराहे की ट्रैफिक संभालने के बजाय किनारे खड़े होकर जाम के झाम के देखते रहते हैं।

author-image
Anupam Singh
जर

मुरादाबाद के पीली कोठी चौराहे पर सारे पुलिसकर्मी अपने-अपने कामों पर कोई तो पुलिसकर्मी अपने फोन में लग रहा तो कोई पुलिसकर्मी अपने मित्रों से बतियाने में लगा रहा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद में चौराहों पर ट्रैफिक सिपाही की तैनाती तो की जाती है। मगर यहां ट्रैफिक सिपाही चौराहे की ट्रैफिक संभालने के बजाय किनारे खड़े होकर जाम के झाम के देखते रहते हैं। बस उन्हें केवल दूसरे जिलों की गाड़ियों का इंतजार रहता है, जैसे ही दूसरे जिले के नंबर वाली गाड़ी दिखाई पड़ी तुरंत चालान काटने पहुंच जाते हैं। जबकि यहां पर ट्रैफिक एसपी से लेकर सिपाही तक की तैनाती केवल शहर को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए शासन स्तर से की गई है।

िइइी
आराम फरमाता हुआ ट्रैफिक जवान। Photograph: (हिमांशु शुक्ला)

 पीली कोठी चौराहे पर आराम फरमाते नजर आए पुलिसकर्मी

मुरादाबाद में यातायात पुलिस के सामने ही गलत दिशा से वाहन गुजरते हैं। इस दौरान जाम भी लगता है। फिर भी पुलिस मौन रहती है। पीली कोठी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। अपने साथी की बाइक पर पैर रखकर एक पुलिसकर्मी लगभग आधा घंटा बतियाता रहा इस दौरान ना जाने कितने वाहन नियमों के विरुद्ध उसके सामने से गुजरते रहे।

यह भी पढ़ें: Moradabad:आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने

फव्वारा चौक पर बाइक पर बैठकर ट्रैफिक को निहारता रहा पुलिसकर्मी

मुरादाबाद का फव्वारा चौक शहर का सबसे व्यस्तम चौराहा है जहां से दिल्ली,लखनऊ और बिजनौर जिले को जाने वाले वाहन गुजरते हैं और इस चौराहे पर अक्सर जाम लग जाता है। जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए यहां यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। ताकि पुलिस कर्मी लोगों को नियम से चलने और गलत पार्किंग न होने दें। लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोक नहीं पाते। फव्वारा चौक पर यातायात ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी साइड में खड़ी बाइक पर बैठकर घंटों ट्रैफिक को निहारता रहा। उसके सामने से बिना हेलमेट ओर बिना सीट बेल्ट लगाए लोग गुजरते रहे।

Advertisment

यह भी पढ़े: नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी

Advertisment
Advertisment