Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा, पेंटर गंभीर रूप से घायल

Moradabad: धामपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अमरोहा के थाना डिडौली अंतर्गत गांव वाजिदपुर का रहने वाला 26 वर्षीय संजीव पुत्र धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर स्थित छजलैट में शुक्ला की पुलिया पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। धामपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अमरोहा के थाना डिडौली अंतर्गत गांव वाजिदपुर का रहने वाला 26 वर्षीय संजीव पुत्र धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह पेंट करने का काम करता था और अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए अपनी ससुराल आया हुआ था।

चालक बस को बीच रोड पर छोड़कर भाग गया

मंगलवार की सुबह 8 बजे संजीव बाइक से मुरादाबाद काम पर जा रहा था, जब कांठ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाइक और चालक संजीव को 25 मीटर दूर तक घसीट कर ले गई। बाइक बस के पिछले पहिये में फंस गई और चालक बस को बीच रोड पर छोड़कर भाग गया।

छजलैट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया एएसपी आईपीएस अभिनव द्विवेदी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर करीब आधा घंटा बाद अवरोध को हटवाते हुए यातायात को सुचारू कराया। घायल पेंटर के तहेरे भाई अंकुर की तहरीर पर छजलैट पुलिस ने रोडवेज बस के अज्ञात चालक पर एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

संजीव की हालत चिंताजनक बनी हुई थी

संजीव की पत्नी सुवारती हादसे का पता लगने पर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। किसी तरह महिलाओं ने उसे संभाला। संजीव की चार साल की बेटी मिस्टी मां की हालत देख दहाड़े मारकर रोने लगी। मंगलवार शाम तक भी अस्पताल में संजीव की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया हुआ है l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l

यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l

यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l

Advertisment
Advertisment