/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/xy81ui2hYq6RiOT1baRk.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। के. जी.के (पी.जी) कॉलेज मुरादाबाद में "यूथ फर्ज वेलफेयर फाउंडेशन "द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण किया गया और पर्यावरण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार करनवाल ने कहा कि आज पर्यावरण को सुरक्षित व सरक्षित रखना कड़ी चुनौती हो गया है,वैश्वीकरण के दौर में इन चुनौतियों को नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग और अपशिष्ट में कमी से किया जा सकता हैl
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/36b8YYXn4bDepSZqsX40.jpg)
हमारा अस्तित्व पर्यावरण पर निर्भर करता है
पर्यावरणीय जागरूकता और प्रबंधन को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण हैl मानव और पर्यावरण के बीच सामजसय पूर्ण संबंध को समझ कर हम एक स्थिर और स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं, क्योंकि हमारा अस्तित्व पर्यावरण पर निर्भर करता है पृथ्वी पर जीवन की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए हमें सामूहिक प्रयासों के माध्यम से एक स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण का निर्माण करना होगा, यह केवल हमारे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढियां के लिए भी आवश्यक है इस दौरान कपिल चौधरी, (बबलू),संजीव पाल, सलमान खान, विनोद यादव, आकाश, पप्पू, अनीता, मंजू, प्रियंका, बुलबुल, नेहा आदि लोग उपस्थित रहेl
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार