/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/fgfrgf-2025-08-22-15-59-18.jpg)
हाजी रिज़वान Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बिलारी विधानसभा के लोकप्रिय प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान साहब की 74वीं यौमे पैदाइश (जन्म जयंती) के मौके पर शनिवार को रॉयल पब्लिक स्कूल, मुड़िया राजा रोड, बिलारी में विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।
हाजी साहब सिर्फ हमारे परिवार के नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के सरपरस्त थे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/image-2025-08-22-15-57-58.jpeg)
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और हाजी साहब के चाहने वाले शामिल हुए। वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और राजनीतिक योगदान को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक के बेटे हाजी रिज़वान ने कहा कि "मेरे वालिद साहब ने हमेशा गरीबों, मजलूमों और आम जनता की आवाज़ को बुलंद किया। उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम माना। आज भी लोग उन्हें मोहब्बत और इज़्ज़त से याद करते हैं। हाजी साहब सिर्फ हमारे परिवार के नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के सरपरस्त थे और रहेंगे।"
गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन से जुड़ी कई यादें साझा कीं और कहा कि हाजी इरफान साहब ने बिलारी विधानसभा को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी