/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/Pgo9UvfC8nG97uroiXI1.jpg)
क्रिकेटर मो. शमी।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मैदान पर रोजा छोड़ने के बाद शमी को लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल जा रहा किया जा रहा है जिसके बाद मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि शमी ने देश के लिए रोजा छोड़ा है,सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जा रहा है जिसपर शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: अब 15 मार्च तक इग्नू में प्रवेश ले सकेंगे छात्र
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/y2adGjYXBOqAfA5hGObc.jpg)
कोच ने ट्रॉलर्स को कहा कि मुझे तो उनकी सोच पर शर्म आ रही है
उन्होंने कहा है कि ये जो लोग बोल रहे हैं उन्हें इस्लाम धर्म की समझ ही नहीं है। शमी देश के लिए खेल रहा है कोई लोकल मैच नहीं खेल रहा,इस वक्त देश को उसकी जरूरत है और धर्म में कहा गया है कि देश सर्वोपरि है। अगर आप अभी रोजा नहीं रख रहे हैं तो इस्लाम में कहा गया है कि जो रोजे छूट गए उन्हें ईद के बाद रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये
साथ ही उन्होंने शमी के ट्रॉलर्स को कहा कि मुझे तो उनकी सोच पर शर्म आ रही है,जो बच्चा देश के लिए खेल रहा है। उसके लिए ऐसी बातें निंदनीय हैं। बल्कि जो शमी को ट्रोल कर रहे हैं उनको तो उसकी मेहनत को सलाम करते हुए सपोर्ट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बेटियां नहीं सुरक्षित, एकाएक बढ़ गईं रेप की वारदात, पुलिस की सुस्ती का है नतीजा