Advertisment

Moradabad: अब 15 मार्च तक इग्नू में प्रवेश ले सकेंगे छात्र

मुरादाबाद में नए शैक्षिक सत्र को लेकर इग्नू में प्रवेश शुरू हो चुका है। पिछले कई दिनों से छात्र व छात्राएं प्रवेश लेने के लिए अपना आवेदन कर रहे हैं। प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 28 फरवरी थी, मगर अब इसको बढ़कर 15 मार्च कर दिया गया है।

author-image
Anupam Singh
ैीुीुीा

इग्नू यूनिवर्सिटी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद में नए शैक्षिक सत्र को लेकर इग्नू में प्रवेश शुरू हो चुका है। पिछले कई दिनों से छात्र व छात्राएं प्रवेश लेने के लिए अपना आवेदन कर रहे हैं। प्रवेश लेने की अंतिम तारीख 28 फरवरी थी, मगर अब इसको बढ़कर 15 मार्च कर दिया गया है। अब 15 मार्च तक छात्र इग्नू में अपना प्रवेश ले सकेंगे।

15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन 

हिन्दू कालेज के इग्नू अध्यक्ष केंद्र के समन्वयक प्रो आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने जनवरी सत्र 2025 के लिए नए प्रवेश सर्टिफिकेट प्रोग्राम को छोड़कर और अगली कक्षा, सेमेस्टर हेतु पंजीकरण री रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि पहले दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। अब नए व पुराने दोनों प्रकार के अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 मार्च तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बेटियां नहीं सुरक्षित, एकाएक बढ़ गईं रेप की वारदात, पुलिस की सुस्ती का है नतीजा

Advertisment

 यह भी पढ़ें: MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा

डिप्लोमा कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषय क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

बताया कि वर्तमान में इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषय क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब छात्र अपनी रुचि के अनुसार विषय में प्रवेश की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिन्दू कालेज, मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी

Advertisment
Advertisment
Advertisment