/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/rjf3iZbe2YsCS1BLgAhn.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार कार ने वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी
शेरपुर पट्टी गांव निवासी बबलू ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र सुहेल और भतीजा अरमान (पुत्र जाहिद हुसैन, निवासी बहादुरनगर) बाइक से लालापुर पीपलसाना दुकान का सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में शेरपुर पट्टी कुटी मंदिर के पास दोनों बाइक खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान डिलारी की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में सुहेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी कार चालक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें :नदी के क्षेत्रफल में बने मकानों का सत्यापन करेगा बाढ़ खंड विभाग,इसके बाद लगेगी परियोजना पर मुहर
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर के दौरान किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी,एसी रूम में आरोपियों को वीआईपी सुविधा
यह भी पढ़ें:पीजी में रह रहे छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद