Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में धार्मिक स्थल की मरम्मत को लेकर दो समुदाय आमने - सामने

Moradabad: पुलिस ने एक पक्ष के विकास उर्फ कालू आदि 20 और दूसरे पक्ष के इरफान आदि 10 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126, 135 अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव नंगलिया नारायण में दो समुदायों के बीच धर्मस्थल की मरम्मत के विवाद में तनातनी बनी हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 35 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में निरोधात्मक कार्रवाई कर रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट में भेजी है।

पुलिस का मानना है कि अभी भी दोनों समुदायों के बीच तनातनी बनी हुई है

बताया जा रहा है कि गांव में कुछ दिन पहले हिंदू समुदाय के लोगों ने धर्मस्थल बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने पर उसकी मरम्मत का कार्य शुरू कराया था। जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। इस पर हिंदू समुदाय के लोग कोतवाली में पहुंचे और वहां अधिकारियों से कहा कि कोई नया निर्माण नहीं कर रहे हैं। अपने क्षतिग्रस्त धर्मस्थल की मरम्मत करना चाहते हैं। बाद में दोनों समुदायों के बीच वार्ता के बाद पुलिस ने हिंदू समुदाय को धर्मस्थल की मरम्मत की अनुमति दे दी थी लेकिन पुलिस का मानना है कि अभी भी दोनों समुदायों के बीच तनातनी बनी हुई है।
कभी भी झगड़ा होने से गांव का माहौल खराब हो सकता है और शांतिभंग हो सकती है। 

पुलिस ने एक पक्ष के विकास उर्फ कालू आदि 20 और दूसरे पक्ष के इरफान आदि 10 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126, 135 अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की है। चलानी रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट में भेजी गई है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर तलब किया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Advertisment

यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Advertisment
Advertisment
Advertisment