Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एसी पाइप को लेकर दो परिवारों में भिड़ंत

Moradabad: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फकीरपुरा इलाके में एसी (एयर कंडीशनर) की पाइप को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मामला तब चर्चा में आया जब घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

फोटो सिवल लाइन थाना मुरादाबाद Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फकीरपुरा इलाके में एसी (एयर कंडीशनर) की पाइप को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मामला तब चर्चा में आया जब घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में महिलाओं के साथ मारपीट की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।

बात हाथापाई तक पहुंच गई

घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है, जहां सवज कुमारी और लक्ष्मी देवी के बीच कहासुनी के बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई और कई लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया, “दो पक्षों में एसी पाइप को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की पुष्टि हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

Advertisment

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी आपसी विवादों के कारण चर्चा में रह चुका है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में

Advertisment
Advertisment