Advertisment

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाश, गौकशी के मुकदमे में थे वांछित

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि देर शाम कटघर पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। जहां पर जो संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखे, जिनको रोकने का प्रयास किया गया। इन लोगों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी।

author-image
Anupam Singh
किि

मुठभेड़ में घायल आरोपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कटघर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गौतस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों गौतस्करों को पुलिस की गोली लगी है। जबकि इनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपी गौकशी के मुकदमे में कटघर थाने के वांछित हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से अवैध तमंचा,खोखे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब

पुलिस और गौकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ की ये घटना कटघर और मूंढापांडे बॉर्डर की बताई गई है। जहां पर कटघर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने एक बाइक पर आ रहे दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, रूकने को बजाय संदिग्धों ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई,जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वो वहीं गिर गए और दोनों को दबोच लिया गया। घायल बदमाशों के नाम नावेद और अनवर बताए जा रहे हैं। जोकि मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव करनपुर के रहने वाले हैं।

Advertisment
िह
घायल आरोपी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: यंग भारत की खबर का असर, मंडी समिति की दुकानों पर चला बुलडोजर

वहीं मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि देर शाम कटघर पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। जहां पर जो संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखे, जिनको रोकने का प्रयास किया गया। इन लोगों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश घायल हुए हैं जिनको इलाज हेतू अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।पुलिस को पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम नावेद और अनवर निवासी करनपुर थाना मूंढापांडे बताया है।इनके साथ बाइक पर तीन अन्य लोग भी चल रहे थे पूछताछ में पता चला वो भी इनके ही साथी थे उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है।पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एक बिना नंबर की बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। पकड़े गए दोनों बदमाश गौवध अधिनियम के एक मुकदमे में वांछित थे। साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Advertisment
Advertisment