मुरादाबाद, वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद आगरा स्टेट हाईवे के कुंदरकी थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार कार ने बाइक मे टक्कर मारकर युवक को बुरी तरह से रौंद डाला है। हादसे के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुआ मुस्तफा को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक ओर कार सहित चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आई है।
बेकाबू अर्टिगा कार ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी
कुंदरकी थाना क्षेत्र चेट्टीपुर निवासी मुस्तफा (20) पुत्र वारिस गुरुवार दोपहर 12 बजे के समय थाना क्षेत्र के गुलर में हाइवे किनारे खड़ी दिल्ली वाली बस से सिलने के लिए आए कपड़ों के उतरवाने जा रहा था तभी रस्ते में बिलारी की ओर से आ रही बेकाबू अर्टिगा कार ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी अनियंत्रित होने से युवक का सर सड़क पर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सड़क किनारे लहुलुहान हालत में पड़े मुस्तफा को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया ओर कार सहित चालक को कब्जे में थाने ले आए। जानकारी करने पर चाचा जैनुल ने बताया हम लोगों का कुंदरकी में घर पर जींस की पैंट सिलने का कारखाना है जहां मुस्तफा भी हम लोगों के साथ काम करता है वह दिल्ली वाली बस आने पर गूलर से माल उतारने के लिए गया था तभी एर्टिगा कार वाले ने उसको रौंद दिया हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।
इस प्रकरण में थाना प्रभारी का कहना है कार सवार ने बाइक मे टक्कर मारकर युवक की घायल कर दिया है। कार सहित चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आया गया है पीड़ित पक्ष की ओर से अभी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद के किसानो ने DHO के खिलाफ विकास भवन पर किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: Crypt Moradabad DHO : कम अहर्ता वाले को दे दिया 42 लाख का टेंडर
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज