Advertisment

Moradabad: मिशन शक्ति के तहत गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को किया जागरूक

Moradabad: मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा, अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

योजनाओं के बारे में जानकारी दी 

गोष्ठियों में एसएसआई ब्रजेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक आरती अरोड़ा, अर्चना तोमर व अंजली ने भाग लिया। उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की जानकारी दी।

साथ ही छात्राओं को 'ऑपरेशन गरुड़', 'ऑपरेशन शील्ड', 'ऑपरेशन डेस्ट्रॉय', 'ऑपरेशन बचपन', 'ऑपरेशन खोज', 'ऑपरेशन मजनू', 'ऑपरेशन नशा मुक्ति', 'ऑपरेशन ईगल', 'ऑपरेशन रक्षा' जैसे अभियानों के माध्यम से उनके अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। गोष्ठी में हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई, जिनमें वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 एवं 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्डलाइन 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 शामिल हैं।

इस अवसर पर कांस्टेबल गौरव कुमार, अनुज चौधरी, मनीष कुमार, रवि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत करना और उन्हें आवश्यक संसाधनों से जोड़ना रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर

यह भी पढ़ें:गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान

यह भी पढ़ें:पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद

यह भी पढ़ें: फांसी के फंदे पर लटका मिला नशेड़ी का शव, जांच में जुटी पुलिस

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment