/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/oooppp-2025-06-19-16-35-02.jpg)
कान्हा गौशाला Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।भीषण गर्मी से जहां इंसान परेशान हैं, वहीं बेजुबान पशुओं के लिए भी राहत के इंतजाम किए जा रहे हैं। मुरादाबाद नगर निगम ने एक सराहनीय पहल करते हुए शहर की सभी गौशालाओं में गोवंशीय पशुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। खासतौर पर मैनाठेर स्थित कान्हा गौशाला जो उत्तर प्रदेश की पहली ISO प्रमाणित गौशाला है, वहां पर इंसानों जैसी देखभाल की जा रही है।
हरे चारे और गीले भूसे की व्यवस्था की गई है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/image-2025-06-19-16-38-06.jpeg)
नगर निगम द्वारा गौशालाओं में पंखे, कूलर और वॉटर स्प्रिंकलर लगाए गए हैं, जिससे तापमान को नियंत्रित किया जा सके और पशुओं को गर्मी से राहत मिल सके। इसके अलावा हरे चारे और गीले भूसे की भी समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे पशुओं को पोषण और ठंडक मिल सके। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि “पशु बोल नहीं सकते लेकिन उनकी जरूरतों को समझना हमारी जिम्मेदारी है। हमने मैनाठेर स्थित कान्हा गौशाला सहित सभी नगर निगम संचालित गौशालाओं में पंखे, कूलर और स्प्रिंकलर लगवाए हैं। साथ ही रोजाना जानवरों को नहलाया जा रहा है और उन्हें ठंडा व ताज़ा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/image-2025-06-19-16-38-56.jpeg)
कान्हा गौशाला में इस समय 200 से अधिक गोवंशीय पशु रह रहे हैं। यहां साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम हैं और पशुओं की देखभाल एक अनुशासित ढांचे में की जाती है। नगर निगम की यह पहल निश्चित रूप से एक मिसाल है, जो यह दिखाती है कि अगर संवेदनशीलता और व्यवस्थाओं का मेल हो तो बेजुबानों के लिए भी जीवन आसान बनाया जा सकता है। नगर निगम की यह योजना केवल कान्हा गौशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर की अन्य गौशालाओं में भी यही सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे हर पशु को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा
यह भी पढ़ें:गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी
यह भी पढ़ें:किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश