/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/you-edit-2025-07-26-16-00-58.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता संभल की महक और परी के बाद अब मुरादाबाद का यूट्यूबर मोहम्मद आमिर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में अरेस्ट किया गया है। उसने साधु संतों का मजाक बनाते हुए साधु की वेशभूषा में एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
पुलिस ने मोहम्मद आमिर को अरेस्ट कर लिया
इस वीडियो में गाली गलौज भी की जा रही है। मुरादाबाद के एक युवक ने इस आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत की इस वीडियो में गाली गलौज भी की जा रही है। मुरादाबाद के एक युवक ने इस आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत की, जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने मोहम्मद आमिर को अरेस्ट कर लिया। लेकिन कुछ देर बाद ही उसे कोर्ट से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
एसपी सिटी रण विजय सिंह का कहना है कि यू-ट्यूबर मोहम्मद आमिर पाकबड़ा कस्बे का रहने वाला है। उसने एक यू-ट्यूब चैनल बना रखा है। जिस पर वो अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करता है। उसके वीडियोज में गाली गलौज भी की जा रही है। साधु के वेश में भी उसने एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें एक धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर मोहम्मद आमिर को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कुछ देर में ही उसे जमानत मिल गई।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)