/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/hindu-college-2025-10-30-08-27-43.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में बुधवार को विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान फॉर्म जमा करने को लेकर बाहरी युवकों में विवाद हो गया, जिससे मारपीट शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली।
फॉर्म जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की अलग-अलग लाइनें नहीं थीं
हिंदू कॉलेज में विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 17 अक्टूबर से भरे जा रहे थे, लेकिन दीपावली के अवकाश के कारण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार तक बढ़ा दी गई थी। इस वजह से कॉलेज में विद्यार्थियों की भारी भीड़ जमा हो गई। फॉर्म जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की अलग-अलग लाइनें नहीं थीं, जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कॉलेज प्रशासन ने बाद में फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाकर 7 नवंबर की
कॉलेज प्रशासन ने फॉर्म जमा करने के लिए 10 काउंटर बनाए, लेकिन इसके बावजूद भीड़ बढ़ती गई। मुख्य नियंता प्रो. जीके शर्मा ने बताया कि भीड़ की वजह से बड़ा मामला होने से बच गया। कॉलेज प्रशासन ने बाद में फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर और ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर निर्धारित की है। इस घोषणा के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है l
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच
यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us