Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ रोके जाने से एक्सपोर्टरों में उत्साह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत के प्रति लिये गये टैरिफ निर्णय से मुरादाबाद के एक्सपोर्टरों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि अब अमेरिकी कस्टमर की ओर से उन्हें ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे।

author-image
Anupam Singh
xdvgb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत के प्रति लिये गये टैरिफ निर्णय से मुरादाबाद के एक्सपोर्टरों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि अब अमेरिकी कस्टमर की ओर से उन्हें ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे।

अगले हफ्ते नोएडा में होने जा रहे स्प्रिंग फेयर में अच्छा बिजनेस मिलने की मुरादाबाद के एक्सपोर्टरों को उम्मीद है।  मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि टैरिफ लगने के ऐलान से बाद से अमेरिका के खरीदारों ने मुरादाबाद के तमाम ऑर्डर रोक दिया था और वहां के कस्टमर टैरिफ के ऐवज में डिस्काउंट दिए जाने की मांग भी कर रहे थे, मगर अब टैरिफ लागू होने की तारीख नब्बे दिन बढ़ाए जाने के बाद कस्टमरों का अपना नजरिया बदल गया है। एसोसिएशन के महासचिव एवं ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य अवधेश अग्रवाल के मुताबिक अमेरिका के कई ग्राहक स्प्रिंग फेयर में अपना पहुंचना कन्फर्म कर दिया है। उम्मीद है कि काफी संख्या में अमेरिकी खरीदार फेयर में पहुंचेंगे और मुरादाबाद के स्टालों पर अच्छी बिजनेस क्वेरी बढ़ने की शतप्रतिशत संभावना है। 

यह है डोनाल्ड ट्रंप का निर्णय

अमेरिका में अन्य देशों के आयात पर लगाए गए टैरिफ को लागू किए जाने की तारीख तीन महीने आगे खिसका दी गई, जिसमे भारत देश भी शामिल है। इसलिए मुरादाबाद के एक्सपोर्ट कारोबार में फैले मायूसी के बादल छंट गए हैं। अमेरिका के कस्टमरों का अपना दृष्टिकोण भी तेजी से बदला है और कई अमेरिकी खरीदारों ने ऑर्डर जारी करने शुरू कर दिए हैं। यही नहीं, अमेरिका के ग्राहक अब एक्सपोर्ट इकाइयों में तैयार हो चुके माल का जल्द से जल्द शिपमेंट कराने को कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

moradabad news moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment