/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/fdgf-2025-10-15-12-51-41.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधान परिषद चुनाव 2026 के लिए मुरादाबाद और बरेली मंडल के कुल नौ जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। प्रदेश महासचिव राज बहादुर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी समन्वयक जिले की कांग्रेस इकाइयों के साथ मिलकर मतदाता पंजीकरण, बूथ प्रबंधन और चुनाव प्रचार कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
आगामी चुनावों में कांग्रेस की उपस्थिति और प्रभाव बढ़ने की उम्मीद है
इनमें मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद के सुधीर पाठक, संभल के मोहम्मद आरिफ तुर्किये, अमरोहा के मेराज उल जफर (एडवोकेट), रामपुर के प्रेमपाल सिंह लोदी को कोऑर्डिनेटर बनाया है। जबकि बरेली मंडल में पीलीभीत के पीएम खान, शाहजहांपुर के रईफुल हसन, बदायूं के अनिल कुमार और लखीमपुर खीरी के मोहन चंद्र उप्रेती को जिम्मेदारी दी गई है।
इन कोऑर्डिनेटरों की भूमिका
- मतदाता पंजीकरण में सक्रिय भूमिका निभाना
- बूथ प्रबंधन में मदद करना
- चुनाव प्रचार कार्यों में सक्रिय रहना
- जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ संपर्क स्थापित करना
- मंडलवार रिपोर्ट सीधे प्रदेश मुख्यालय को भेजना
- बूथस्तर तक संगठनात्मक सक्रियता सुनिश्चित करना
इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को मजबूती मिलने और आगामी चुनावों में कांग्रेस की उपस्थिति और प्रभाव बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड
यह भी पढ़ें: शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती
यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार