Advertisment

Moradabad: CL गुप्ता स्कूल में वाची का दाख़िला, सीएम योगी ने निभाई अभिभावक की भूमिका

Moradabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार का दृश्य उस वक्त भावुक कर देने वाला बन गया, जब एक नन्ही बच्ची ने सीधे मुख्यमंत्री से अपनी पढ़ाई की गुहार लगा दी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार का दृश्य उस वक्त भावुक कर देने वाला बन गया, जब एक नन्ही बच्ची ने सीधे मुख्यमंत्री से अपनी पढ़ाई की गुहार लगा दी। छोटी-सी बच्ची वाची ने बड़ी मासूमियत से कहा महाराज जी मेरा एडमिशन करवा दो।

बच्ची की बात सुन तुरंत अधिकारियों का आदेश दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ क्षण के लिए ठहर गए, मुस्कराए और फिर पूछा कौन से स्कूल में पढ़ना चाहती हो? बच्ची का जवाब था सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल। मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को आदेश दिया बच्ची का दाख़िला इस स्कूल में हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इस निर्देश के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई।

दरअसल, वाची के पिता ने शिकायत की थी कि स्कूल ‘राइट टू एजुकेशन एक्ट’ (RTE) के तहत फ्री एडमिशन देने से इनकार कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह को तुरंत जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने न केवल शिक्षा विभाग को तलब किया, बल्कि RTE के रिकॉर्ड भी मंगवाए और तत्परता से कार्रवाई शुरू की।

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद आखिरकार वाची को उसकी पसंद के स्कूल सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाख़िला मिल गया। यह स्कूल मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में गिना जाता है, जिसकी सालाना फीस लगभग दो लाख रुपये के आसपास है।

Advertisment

बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है

वाची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्ची अपनी पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री से मदद मांगती दिख रही है। यह नजारा न सिर्फ लोगों को भावुक कर गया, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली की भी एक मिसाल बन गया। जनता दरबार में एक मासूम की सादगी और सरकार की संवेदनशीलता ने यह सिद्ध कर दिया कि जब इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रह सकता।

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी बोली- छोड़ दो वरना मरवा दूंगी

यह भी पढ़ें: अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी के प्रेमी ने पति पर चलाई गोली

यह भी पढ़ें: कपूर कंपनी पुल अधूरा, ट्रैक पार करते बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत

Advertisment
Advertisment