/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/thyui-2025-11-08-18-08-45.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस से शुरू की गई इस ट्रेन का मुरादाबाद में सांसद रुचि वीरा, भाजपा विधायक रितेश गुप्ता और एमएलसी सतपाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचने पर सैकड़ों नागरिकों और स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर उसका स्वागत किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/b2-2025-11-08-18-04-26.jpg)
वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन से पहले स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और डॉग स्क्वायड टीम ने प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन के अंदर तक सघन जांच की। सुरक्षाकर्मी हर कोने पर तैनात रहे।
वंदे भारत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचने पर सैकड़ों नागरिकों और स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर उसका स्वागत किया। स्टेशन परिसर को फूलों से सजाया गया था। सांसद रुचि वीरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की रेल सेवाओं ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। विधायक रितेश गुप्ता ने वंदे भारत ट्रेन को 'नए भारत' की तकनीकी प्रगति का प्रतीक बताया।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us