Advertisment

Moradabad News: लखनऊ से सहारनपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन, मुरादाबाद से होकर गुजरेगी

Moradabad News: लखनऊ से सहारनपुर के बीच सात नवंबर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद से होकर गुजरेगी। इससे सीतापुर के रास्ते चक्रतीर्थ नैमिषारण्य के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  लखनऊ से सहारनपुर के बीच सात नवंबर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद से होकर गुजरेगी। इससे सीतापुर के रास्ते चक्रतीर्थ नैमिषारण्य के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 26504 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह पांच बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए मुरादाबाद 9:27 बजे पहुंचेगी। इसके बाद नजीबाबाद और रुड़की होते हुए सहारनपुर दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं और हाई-स्पीड ट्रेन की सुविधा होगी

वापसी में ट्रेन नंबर 26503 वंदे भारत एक्सप्रेस भी सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सहारनपुर से दोपहर तीन बजे चलकर रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद 6:10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बरेली, शाहजहांपुर होते हुए सीतापुर रात 9:50 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 11 बजे पहुंच जाएगी l 

यह ट्रेन यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का तोहफा देगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं और हाई-स्पीड ट्रेन की सुविधा होगी, जिससे यात्रियों का सफर और भी आरामदायक हो जाएगा l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलारी में गांधी पार्क पर दुकानें न बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कुंदरकी में भीषण सड़क हादसा: SDM और दरोगा की कारें टकराईं

यह भी पढ़ें:इकरा हसन बोलीं- देश में नफरत बढ़ी है, हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment
Advertisment