Advertisment

आज के दोनों मैचों को लेकर दिग्गज क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी

रविवार के पहले डबल हेडर डे के पहले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे।जहां जोफ़्रा आर्चर बनाम ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की टक्कर रोमांचक होगी।

author-image
Anupam Singh
िीर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

रविवार के पहले डबल हेडर डे के पहले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे।जहां जोफ़्रा आर्चर बनाम ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की टक्कर रोमांचक होगी।संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल अनुभवी मोहम्मद शमी से भिड़ेंगे। नितीश रेड्डी और रियान पराग भी अहम भूमिका निभाएंगे। कुल मिला कर इस मैच में छक्कों की बारिश  होगी।
रियान पराग को कप्तानी देने पर बोले दिग्गज कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ।

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

राजस्थान रॉयल्स का रियान पराग को कप्तानी सौंपने का फ़ैसला इस बात को दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट उसके नेतृत्व और क्षमता पर पूरा भरोसा दिखाया है,रियान पराग के कैरियर की शुरुआत है वह कई वर्षों से राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलता आ रहा है। 

Advertisment

रिकी पोंटिंग ने प्रियांश आर्या को बताया गेम चेंजर, बदरुद्दीन सिद्दीकी बोले

पोंटिंग ने कहा है कि प्रियांश आर्या मेरे हिसाब से इस टूर्नामेंट में हमारी टीम के संभावित ओपनिंग बल्लेबाज हैं। और इस बार वो गेम चेंजर की भूमिका में नजर आएगा। इस पर बदरूद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ये क्रिकेट है, बॉलर एक ओवर में 6 बार बॉल डालता है। तो उसके पास 6 मौके विकेट निकालने के होते हैं।खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करके ही यहां तक पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ

Advertisment

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मोहम्मद शमी में बहुत क्षमता अभी बाकी है। वो हर समय कुछ नया करने और सीखने की कोशिश करता रहता है। कल मेरे पास उसका फोन आया था मैने उसको आईपीएल के सभी मैचों के लिए बधाई दी है।

आज चेन्नई और मुंबई होंगे आमने सामने

Advertisment

बदरुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई और चेन्नई के मैच के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा को मुंबई पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।कई सालों में मुंबई की एक ही चीज चिंता का सबब है वो है एक  सीज़न की शुरुआत हार के साथ करना। 2013 से लेकर अब तक मुंबई ने अपने पहले मुक़ाबले में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। 

यह भी पढ़ें:तस्करों ने सोने की तस्करी में ढकेला मुरादाबाद मंडल के युवाओं को

मोहसिन खान भी करेगा अच्छा प्रदर्शन

बदरुद्दीन सिद्दीकी लखनऊ सुपारजायंट्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान के के भी कोच हैं।मोहसिन ने क्रिकेट की बारीकियां मुरादाबाद में अपने कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी की देखरेख में ही सीखी हैं। बदरुद्दीन सिद्दीकी ने मोहसिन खान को उभरता हुआ सितारा बताया है।उन्होंने कहा है कि लेफ्ट हैंडर बॉलर हमेशा से ही प्रभावशाली होता है।

Advertisment
Advertisment