Advertisment

Moradabad: वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा, 373 नए मरीजों ने कराया इलाज

Moradabad: मंगलवार को सीएचसी पर सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई थी, जहां 373 नए मरीजों ने ओपीडी में अपना पंजीकरण कराया। इनमें से अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए हैं।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सीएचसी पर सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई थी, जहां 373 नए मरीजों ने ओपीडी में अपना पंजीकरण कराया। इनमें से अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए हैं।

ठाकुरद्वारा में सीएचसी के आंकड़े

373 नए मरीजों ने ओपीडी में अपना पंजीकरण कराया, लगभग इतने ही पुराने मरीज भी सीएचसी पर आए, 60 प्रतिशत मरीज वायरल बुखार से पीड़ित हैं

सीएचसी के डॉ जुनेद आलम ने बताया कि इस समय सीएचसी पर आने वाले 60 प्रतिशत मरीज वायरल बुखार से पीड़ित हैं। सभी मरीजों को जांच के बाद निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा खुजली, पेट दर्द, आंख आदि के मरीज भी आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका परिषद के संयुक्त अभियान से वायरल फीवर को नियंत्रित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिका परिषद की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l

यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l

यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l

Advertisment
Advertisment