/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/y1nbcxAUttIBPzZhVAZL.jpg)
तारों का जाल।
महानगर स्मार्ट सिटी में आने की ताल तो ठोक रहा है, मगर अंदर के गली मोहल्ले विकास की राह देख रहे हैं। स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित हैं। अब लोगों को टूटी सड़के, चोक नालियां और घरों के आगे लटके जर्जर तारो का सामना करना पड़ रहा है।
समस्याओं को बीच लोगों को रहना पड़ रहा है
टूटी सड़के,चोक नालियां और जगह-जगह पसरी गंदगी यह तस्वीर वार्ड 14 की है। यहां के लोगों को पिछले कई सालों से इन समस्याओं के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है। वार्ड की बदहाली दूर करने के लिए न तो कोई सरकारी तंत्र गंभीर नजर आता है और न ही जनप्रतिनिधि इसकी बिगड़ी हुई हालात को सुधार सके हैं। फिलहाल यहां कि हजार से अधिक की आबादी को बदहाली के बीच ही जीने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में यहां के लोगों को जल भराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में सफाई कर्मचारी भी सही से अपना कार्य नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका,हुई नोंकझोंक
दरअसल वार्ड 14 में घुसते ही गायत्री नगर में नालियां चोक पड़ी है, जिस वजह लोगों के घर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इतना ही नहीं शक्ति नगर में जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी हैं। वही शंकर नगर में तो लोगों टूटी सड़कों के साथ जल भराव और पीने के गंदे पानी का सामना भी करना पड़ता है। नगर निगम की ओर से भी नियमित रूप से नहीं आते हैं। इस वजह से लोगों घरों के आगे गंदगी का सामना करना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/3vzNMZiqzz13xg2erT1W.jpg)
दुकानदार नासिर का कहना है कि यहां पर नालिया चोक पड़ी हैं और सड़कों पर टूटी पड़ी है,जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/dkNwFqwLRsKDLUkSm2Ju.jpg)
स्थानीय निवासी आर लाल का कहना है कि हमारे घर के आगे की सड़कें टूटी पड़ी है, इस ओर जिम्मेदार का कोई ध्यान नहीं है। अब हम लोगों की समस्या समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/UCgjMe3WBXBdVtqwouww.jpg)
स्थानीय निवासी राजीव का कहना है कि नियमित रूप से सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं, जिस वजह से हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ा है बरसात के मौसम में घरों के आगे समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/IUtkqABvjumoMc02K8md.jpg)
स्थानी निवासी एसी भारद्वाज का कहना है कि शंकर नगर में जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है और नालियां की नियमित सफाई नहीं होती है। इतना ही नहीं कई बार नगर निगम की ओर से पानी भी गंदा आता है, जिस वजह से बीमारियां होने का डर बना रहता है।
वार्ड पार्षद तुषार से कई बार संम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा। ऐसे में स्थानीय लोगों की समस्याओं का सामाधान कैसे हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के व्यापारियों और नगर निगम में छिड़ी जंग, दोनों झुकने को तैयार नहीं
यह भी पढ़ें:Moradabad: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नपे प्रभारी निरीक्षक और हल्का इंचार्ज