/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/6td0WnN7L2lbdCUDnH0E.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। उत्तर भारत में जारी भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 48 घंटों में मुरादाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान आंधी गरज और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/7rle4dAEArk7L4tYgfBz.jpg)
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मुरादाबाद में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। तेज धूप और लू के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा रहता है, वहीं अस्पतालों में लू और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार रात से हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद मंगलवार से बुधवार के बीच धूल भरी आंधी और बौछारें पड़ने की संभावना है। यह परिवर्तन गर्मी से राहत दिला सकता है और दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
मुरादाबादवासियों की नजर अब आसमान की ओर टिकी है
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बदलाव अस्थायी होगा, लेकिन इससे लू से परेशान लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। फिलहाल अगले दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और धूप में छतरी या टोपी का इस्तेमाल करें।
भीषण गर्मी से जूझ रहे मुरादाबादवासियों की नजर अब आसमान की ओर टिकी है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान ने लोगों को थोड़ी राहत और उम्मीद जरूर दी है। अब देखना होगा कि अगले 48 घंटे में कितनी सटीक साबित होती है मौसम की ये भविष्यवाणी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है
यह भी पढ़ें: चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
यह भी पढ़ें: सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us