/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/1000421076-2025-07-14-07-15-40.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासावन के पहले सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी है और कई इलाकों में हल्की फुहारें भी देखने को मिलीं। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और दोपहर से शाम के बीच कई बार बारिश हो सकती है।
उमस के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है
सुबह 8 बजे से ही वातावरण में नमी बढ़ गई, जिससे उमस महसूस की जा रही है। दोपहर 12 बजे के बाद तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, हालांकि बादलों के कारण तेज धूप नहीं पड़ेगी। इसके बावजूद उमस के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है।
दोपहर 2 बजे के बाद बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है। कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। शाम होते-होते मौसम कुछ हद तक राहत दे सकता है, लेकिन बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति