/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/7M0h7ozSzKEnaYlOVieU.jpg)
मौसम
मुरादाबाद भले ही बाई एयर नैनीताल के पास हो। मगर अब यह मैदानी इलाका धीरे-धीरे गर्म होने लगा। यहां आज का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है। इससे लोगों को पूरे दिन गर्मी का एहसास होगा। चिकित्सकों की सलाह है कि सन बर्न से बचें और हल्के सूती कपड़े पहनकर ही घर से निकलें।
मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? यह सब जाने यंग भारत के साथ। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 8 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 06:00 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:35 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज शनिवार को 36 डिग्री सेल्सियस, कल रविवार को 38 डिग्री सेल्सियस, परसो सोमवार को 38 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 38 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और बृहस्पतिवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें: चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब