/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/Z9lnuebWtEy2CwiPqfgT.jpg)
आज मुरादाबाद का मौसम बहुत गर्म होने वाला है। यहां का अधिकतम 36 डिग्री पहुंचने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा रात का तापमान बीते दिवस की अपेक्षा चढ़ेगा। इसलिए रात भी गर्म रहेगी। चिकित्सकों की सलाह है कि गर्मी के इस मौसम में लोग सावधानी बरतें। मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 5 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 06:01 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:34 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज शुक्रवार को 37 डिग्री सेल्सियस, कल शनिवार को 36 डिग्री सेल्सियस, परसो रविवार को 38 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 38 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी