/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/1000401787-2025-07-01-07-05-11.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद में मंगलवार को मौसम का मिज़ाज कुछ बदला-बदला नजर आया। सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा। शहरवासियों को सूरज की तपिश से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
शाम के बाद कुछ जगह पर हल्की बारिश भी हो सकती है
सुबह का तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिन चढ़ते-चढ़ते 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। गरज-चमक भी हो सकती है।
शाम होते-होते बादल छंट सकते हैं और रात में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान रात में गिरकर 29 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद के बाद बड़े में झगड़ा हुआ, युवती हुई घायल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:तीन मोहर्रम के अवसर पर निकाला गया अलम मुबारक का जुलूस, बड़ी संख्या में लोग शामिल
यह भी पढ़ें:रुचिवीरा का सियासी वार: भाजपा को बताया आशाराम भक्त, आजम खान को बताया बेगुनाह