/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/wyftCqPZIjie4qGR476t.jpg)
मुरादाबाद शहर।
मुरादाबाद में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बीती रात में आंधी चलने और बारिश होने के बाद मुरादाबाद का मौसम में आज सुहावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज अधिकतम पारा 34 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है, जो बीते दिवस तीन डिग्री कम रहेगा। मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? यह सब जाने यंग भारत के साथ।
औसत तापमान रहेगा 25 डिग्री
पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 5 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 05:53 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:38 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज शुक्रवार को 33 डिग्री सेल्सियस, कल शनिवार को 32 डिग्री सेल्सियस, परसो रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 35 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: टीएमयू: ज्ञान के अभाव में पांच छात्र आकाशीय बिजली से झुलसे
यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से
यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर