Advertisment

टीएमयू: ज्ञान के अभाव में पांच छात्र आकाशीय बिजली से झुलसे

डिग्री बांटने वाले टीएमयू के पांच छात्र ज्ञान के अभाव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। अगर उन्हें रत्ती भर पढ़ाया गया होता आकाशीय बिजली गिरने पर पेड़ के नीचे नहीं खड़े होते हैं तो वह छात्र झुलसने से बच जाते।

author-image
Anupam Singh
एडिट
हह

टीएमयू कैंपस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

डिग्री बांटने वाले तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) के पांच छात्र ज्ञान के अभाव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। अगर उन्हें रत्ती भर पढ़ाया गया होता आकाशीय बिजली गिरने पर पेड़ के नीचे नहीं खड़े होते हैं तो वह छात्र आकाशीय बिजली की चपेट में नहीं आते। जबकि मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट 24 घंटे पहले ही जारी किया था। मुरादाबाद के इतिहास में किसी एजुकेशन इंस्टीट्यूट में आकाशीय बिजली से झुलसने वाले पांच छात्रों की संभवत:यह पहली घटना है, जहां के छात्र अज्ञानता के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।  

गुरूवार की देर रात मुरादाबाद का मौसम एकाएक खराब हो गया। इसके बाद बूंदाबांदी होने के साथ ही तेज हवायें चलने लगीं। इसके बाद बिजली बहुत तेज कड़कने लगी। इस बीच टीएमयू के छात्र हॉस्टल से मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी बिजली का वज्रपात हो गया। फलस्वरूप टीएमयू कैंपस में  छात्र संस्कार जैन, सिद्धांत कुमार, मानव सिंह, शिवेश सिंह और बंटी राजा बिजली की चपेट में आकर झुलस गये। इनमे  छात्र सिवेश सिंह और बंटी राजा की हालत गंभीर है। टीएमयू प्रशासन के अनुसान मध्य प्रदेश के दामोसागर निवासी संस्कार बीटेक तृतीय वर्ष, सिद्धांत कुमार निवासी बीसीए फाइनल इयर, मानव सिंह निवासी मेरठ नर्सिंग, शिवेश सिंह निवासी प्रयागराज, बीए एलएलबी और बंटी राजा निवासी ललितपुर बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं, जो टीएमयू के हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

अइद

पांचों छात्रों को टीएमयू में कराया गया भर्ती

गुरुवार की देर रात छात्र टीएमयू हास्टल कैंपस में स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हास्टल के कमरे से निकलकर बाहर आए तो बरसात शुरू हो गई। बरसात से बचने के लिए पांचों छात्र एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इसी बीच तेज चमक के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर पांचों छात्र झुलस गए और तुरंत ही जमीन पर गिर पड़े। आसपास खड़े छात्रों ने जब पांचों को जमीन पर पड़ा देखा तो शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर हास्टल प्रशासन पहुंच गया। पांचों छात्रों को आनन-फानन में टीएमयू के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पांचों का उपचार शुरू हुआ। इससे पूरे कैंपस के छात्र-छात्राओं में खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने झुलसे छात्रों के परिजनों को सूचना दी। टीएमयू के डॉक्टरों के मुताबिक छात्र सिवेश सिंह और बंटी राजा की हालत गंभीर है। 

िही

पेड़ के नीचे ना जाते तो बच जाते छात्र

जो पांच छात्र झुलसे हैं, वह बरसात से बचने के लिए अगर पेड़ के नीचे ना छिपते तो आकाशीय बिजली की चपेट में भी ना आते। अभिभावक संघ का कहना है कि जब 24 घंटे पहले आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ था तो टीएमयू प्रशासन को भी स्टूडेंटस को अलर्ट करना चाहिये था। बरसात होने पर हॉस्टल से बाहर ना निकलें और अगर निकलें तो आकाशीय बिजली गिरने पर क्या-क्या सावधानी बरतें? बावजूद इसके ऐसा कुछ भी टीएमयू ने छात्र हित में नहीं किया।

Advertisment

24 घंटे पहले जारी हुआ था मौसम विभाग का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ 24 घंटे अलर्ट जारी कर मुरादाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट किया था कि बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवा में प्रतिक्रिया होगी। इससे बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी। इससे दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। हालांकि रात के पारे में बढ़त देखने को मिलेगी। मुरादाबाद समेत कई जिलों में जहां बारिश होगी। वह वज्रपात के भी आसार हैं। साथ ही हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलेगी।

िी

क्या कहना है आपदा प्रबंधन विभाग

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगर आकाशीय बिजली की संभावना हो तो सावधानी बरतें और जिन लोगों को नहीं पता है। उन्हें भी बतायें क्या करें और क्या ना करें?

क्या न करें:

पेड़ के नीचे खड़ा न हों। 
धातु की चीजों का इस्तेमाल न करें। 
बिजली, टेलिफोन के खंभों से दूर रहें। 
पानी से दूर रहें।

Advertisment

सुरक्षित स्थान:

अगर आप घर के बाहर हैं, तो पहले किसी मजबूत घर में आश्रय लें। 
अगर घर के बाहर सुरक्षित ठिकाना न मिले, तो नीचे झुककर पैरों और घुटनों को जोड़कर बैठ जाएं। 
जमीन पर न लेटें और न ही जमीन पर हाथ लगाएं। 
कार, बस या ढके हुए वाहन में रहना सुरक्षित है। 

दो छात्रों की हालत गंभीर: टीएमयू

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद मीडिया प्रभारी, डॉ. एम.पी. सिंह ने बताया कि सभी छात्रों को टीएमयू हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया।  जिनमें से दो छात्रों सीवेश सिंह और बंटी राजा की हालत अत्यंत गंभीर है।  सभी छात्रों का इमरजेंसी विभाग में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया है जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक छात्रों की गहन निगरानी में लगे हुए हैं। इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन एवं छात्रों के परिजनों को दे दी गई है।

परिजनों से अभी नहीं मिली तहरीर: एसपी सिटी

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पांच छात्रों के झुलसने की जानकारी मिली है। मगर अभी किसी तरह की शिकायत परिजनों की ओर से नहीं मिली है। अगर किसी तरह से शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर हल्का इंचार्ज को भेजा गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

Advertisment
Advertisment