Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में मौसम का कहर, घर गिरने से 8 साल के बच्चे की जान गई

Moradabad: जिले के कुंदरकी ब्लॉक अंतर्गत गुरेर गांव में सोमवार रात तेज मूसलाधार बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के चलते गांव में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  जिले के कुंदरकी ब्लॉक अंतर्गत गुरेर गांव में सोमवार रात तेज मूसलाधार बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के चलते गांव में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में आठ वर्षीय मासूम अफसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल मां को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया

वाईवीएन
Photograph: (moradabad)

सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर मां-बेटे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं। घायल मां को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और लंबे समय से उसी जर्जर मकान में रह रहा था। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

प्राकृतिक आपदा के इस हादसे ने एक बार फिर जर्जर और कच्चे मकानों में रह रहे ग्रामीण परिवारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी

यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

Advertisment
Advertisment
Advertisment