Advertisment

Moradabad: साप्ताहिक बाजार ने गागन रोड पर बिगाड़ा ट्रैफिक, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

Moradabad: गागन रोड पर हर गुरुवार लगने वाले साप्ताहिक बाजार ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था की पोल खोल दी। बाजार के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  गागन रोड पर हर गुरुवार लगने वाले साप्ताहिक बाजार ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था की पोल खोल दी। बाजार के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

स्थिति बिगड़ने पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम व पुलिस मौके पर पहुंची

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाजार लगते ही सड़क का आधा हिस्सा अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाता है। फल-सब्जी व कपड़े बेचने वाले दुकानदार फुटपाथ से लेकर मुख्य सड़क तक कब्जा कर लेते हैं। नतीजा यह होता है कि आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। स्थिति बिगड़ने पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे लगाए गए ठेले व दुकानें हटवाई गईं। इस दौरान कई बार खरीदारों और दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि हर गुरुवार जाम की समस्या से जूझना अब असहनीय हो गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और साप्ताहिक बाजार को नियमित स्थल पर ही लगाने की सख्त व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR

Advertisment

यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प

यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव

यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी

Advertisment
Advertisment