Advertisment

Moradabad: निकासी के लिए इकट्ठा की गई गेहूं की फसल में लगी आग,मौके पर पहुंची पुलिस

Moradabad: छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मधुआ खालसा में निकासी के लिए तैयार गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि 10 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

गेहूं की फसल जलकर राख Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मधुआ खालसा में निकासी के लिए तैयार गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि 10 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। इस घटना से किसान का बड़ा नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

Advertisment

इकट्ठा की गई फसल में आग लग गई

थाना क्षेत्र के गांव मधुआ खालसा के रहने वाले हेतराम सिंह किसानी करते हैं। आज शाम को उनके खेत में गेहूं की फसल की निकासी होनी थी। उससे पहले ही इकट्ठा की गई फसल में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी है।

10 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया

Advertisment

बुधवार की दोपहर एक खेत में अचानक गेहूं की फसल में आग से किसान का काफी नुकसान हुआ है। तस्वीर में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे तैयार गेहूं की फसल धू-धूकर जल रही है, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग ने 5 मिनट में 10 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की कोई टीम किसान की मदद के लिए नहीं पहुंची। 

वाईबीएन
आग लगने के बाद खेत पर मौजूद ग्रामीण Photograph: (moradabad )

 पीड़ित किसान हेतराम सिंह ने बताया कि इस गेहूं के खेत में किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। आग लगने से 10 बीघा गेहूं जल गया है। काफी नुकसान हुआ है। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। ये पूरे साल खाने में इस्तेमाल होने वाला गेहूं था। इससे जो भूसा निकलता वो पशुओं के खाने के काम आता। अब हमारे खाने के साथ साथ पशुओं के लिए भूसे की भी किल्लत होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

Advertisment
Advertisment