Advertisment

Moradabad: अब कहां से आएगा दूध, किसान की नौ भैंसे आग की चपेट में आने से झुलसीं

Moradabad: घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के हैं रसूलपुर ग़ौसर की है। जहां पर खाली पड़े प्लाट एक किसान ने  छप्पर डाल रखा था।आज उसी छप्पर में अचानक आग लग गई। इस घटना में वहां बंधी 9 भैंसे आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

भैंसे आग की चपेट में Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक किसान पर आग आफत बनकर टूटी है।आग ने किसान की भैंसों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में नौ भैंसे बुरी तरह झुलस गईं। ये भैंसे पास के ही खाली पड़े प्लाट में बंधी थीं।

Advertisment

आग की चपेट में आकर 9 पशु बुरी तरह झुलस गए

वाईबीएन
सपा विधायक हाजी फहीम इरफान Photograph: (MORADABAD )

घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के हैं रसूलपुर ग़ौसर की है। जहां पर खाली पड़े प्लाट एक किसान ने  छप्पर डाल रखा था।आज उसी छप्पर में अचानक आग लग गई। इस घटना में वहां बंधी 9 भैंसे आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। पशु स्वामी रमाकांत सैनी ने बताया कि घर के सामने खाली पड़े प्लाट में छप्पर डालकर उसके नीचे भैंसे बांध रखी थीं।अचानक प्लाट में आग लग गई और देखते ही देखते आग छप्पर में लग गई। आग की चपेट में आकर 9 पशु बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अब तो दूध भी नहीं मिल पाएगा। बहुत नुकसान हो गया है।

Advertisment

आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 

आग लगने के बाद तुरंत ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड 1 घंटा देरी से पहुंची। तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था।  

घटना की सूचना पाकर पहुंचे सपा विधायक 

Advertisment

सूचना पाकर मौके पहुंचे सपा विधायक हाजी फहीम इरफान घटनास्थल पहुंचे और पशु स्वामी रमाकांत सैनी से मिलकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद विधायक के द्वारा पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। विधायक फहीम इरफान ने बताया कि आग लगने से 9 भैंसे बुरी तरह झुलस गई है ,उनका उपचार कराया जा रहा है। परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

Advertisment
Advertisment