/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/dfgrdf-2025-10-15-09-00-21.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सुनीता और आशीष के बीच प्रेम संबंध थे, जो वीरपाल को पसंद नहीं थे
वीरपाल की हत्या का मामला सामने आया था, जिसका शव धान के खेत में चारपाई पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सुनीता और आशीष के बीच प्रेम संबंध थे, जो वीरपाल को पसंद नहीं थे।
पुलिस ने बताया कि सुनीता और आशीष ने मिलकर वीरपाल की हत्या की थी। सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह आशीष के बिना नहीं रह सकती थी, इसलिए दोनों ने वीरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 13 अक्टूबर की रात को आशीष ने वीरपाल की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड
यह भी पढ़ें:शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती
यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार