Advertisment

Moradabad News : निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव घोंडा की मिलक में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अनिल कुमार की पत्‍नी रीना की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जब मायके वालों को पता चला तो उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
YBN Editor MBD
एडिट
03 a4

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव घोंडा की मिलक में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अनिल कुमार की पत्‍नी रीना की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जब मायके वालों को पता चला तो उन्होंने बहा जाकर दहेज़ के लिए हत्या का आरोप लगाया और फिर पुलिस बुला ली l पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l पुलिस को रीना के गले पर चोट का निशान मिला है। 

पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से रीना के ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे 

रामपुर जिले के शहजाद मेघा नगला निवासी किसान सूरज सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीना राजपूत (22) की शादी डेढ़ साल पहले मूंढापांडे के घोंडा की मिलक निवासी अनिल कुमार के साथ की थी। अनिल अमरोहा के गजरौला में निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है। पिता ने आरोप लगाया है  कि शादी के बाद से ही अनिल, उसके, मां और भाई व बहन दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते रहते थे। रीना ने जब इसकी शिकायत अपने मां-बाप से की। तो उन्होंने अनिल और उसके परिवार के लोगों को समझाया लेकिन उनके व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया। 

मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही लटकाकर हत्या की है। 

बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई। जब मायके वाले घोंडा की मिलक पहुंचे तो रीमा की लाश चारपाई पर पड़ी थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ससुराल वालों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि रीना ने अपने कमरे में दीवार में लगे कुंडे से दुपट्टे को फंदा लगाकर लटककर जान दी है। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही लटकाकर हत्या की है। 

Advertisment

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Advertisment
Advertisment