/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/dsff-2025-11-08-22-20-17.png)
रुचि वीरा (सपा सांसद )Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की जिला इकाई की मासिक बैठक शनिवार को सपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि सांसद कुंवर रानी रुचि वीरा रहीं।
जनता को उत्पीड़न और अत्याचार से मुक्ति चाहिए तो अपनी सरकार बनाना ही एकमात्र विकल्प है
सांसद रुचि वीरा ने कहा कि अब तो सत्ताधारियों ने पीडीए की जान भी लेनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पीडीए की मौत को छुटपुट घटना बताने वालों के शासन में न्याय की उम्मीद करना व्यर्थ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर जनता को उत्पीड़न और अत्याचार से मुक्ति चाहिए तो अपनी सरकार बनाना ही एकमात्र विकल्प है।
जब पीडीए की सरकार बनेगी तभी आमजन का सम्मान, संविधान और वोट का अधिकार बचेगा
रुचि वीरा ने कहा कि हमें अपने वोट की रक्षा करनी है और एकजुट होकर मतदान करना है क्योंकि एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि पीडीए के संदेश को हर गांव, पुरवा, बस्ती और मोहल्ले तक पहुंचाना होगा। जब पीडीए की सरकार बनेगी तभी आमजन का सम्मान, संविधान और वोट का अधिकार बचेगा।
बैठक में पूर्व विधायक हाजी रिजवान, जिला महासचिव फुरकान अली, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, गौरव चौहान, विजय वीर यादव, प्रेम बाबू वाल्मीकि, सुधीर अवस्थी, डॉ. मोहम्मद नौशाद पाशा, बाबर खान, विकास चौधरी, राजेश्वरी यादव, गीता यादव, हाजी उस्मान, आदित्य चौधरी, तहजीब आलम, भूरा मलिक, राकेश दानव, तुषार रस्तोगी, हिमांशु सैनी, जयकुमार प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई l
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us