/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/jhjhvghfd-2025-08-30-16-04-42.jpg)
वॉलीबॉल चैंपियनशिप Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता विल्सोनिया स्कॉलर्स होम में शनिवार को तीन दिवसीय आठवीं गोल्डन जुबली वॉलीबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेतांगना संतराम के नेतृत्व में आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता का उद्घाटन उप प्रधानाचार्या शुमायला खान ने किया। खेलों का संचालन जस्टिन मोहन ने संभाला।
आठवीं गोल्डन जुबली वॉलीबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स ऑफिसर मुरादाबाद सुनील कुमार रहे, जिन्होंने सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और निदेशकगण मौजूद रहे, जिनमें आरएसडी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार एवं प्राचार्या डॉ. जी. कुमार, विल्सोनिया ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आशीष संतराम, पैटर्न ऑफ सहोदय प्रेसिडेंट, एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल्स के ट्रेजरर सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
वर्ष 2016 में विल्सोनिया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के स्वर्ण जयंती वर्ष पर पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। तब से यह प्रतियोगिता हर साल लगातार आयोजित की जाती है। गत वर्ष 2024 में आयोजित सातवीं चैंपियनशिप में 17 विद्यालयों की छात्राओं और 34 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें छात्राओं में विल्सोनिया स्कॉलर्स होम तथा छात्रों में केसीएस स्कूल विजेता रहे थे।
इस वर्ष प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल के विभिन्न विद्यालयों की कुल 51 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 17 छात्राओं की और 34 छात्रों की टीमें शामिल हैं। प्रतिभागी विद्यालयों में विल्सोनिया कॉलेज, ब्राइ पब्लिक स्कूल, ग्रीन मिडोज, सेंट मीरा अकादमी, डीपीएस अमरोहा, आर्यभट्ट इंटरनेशनल, दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, सेंट मेरी स्कूल बुद्धिविहार सहित कई प्रमुख स्कूल शामिल हैं।
निर्णायक मंडल की रेफरी टीम टीएमयू यूनिवर्सिटी से आई
निर्णायक मंडल की रेफरी टीम टीएमयू यूनिवर्सिटी से आई, जिसमें विनीत मिश्रा, लक्ष्य कुमार, अभिषेक कुमार, निर्दोष यादव, अमित उपाध्याय और आयुष ओझा ने मैचों का संचालन किया। आज खेले गए पहले राउंड के मुकाबलों में विभिन्न विद्यालयों की टीमें आमने-सामने हुईं। सभी विजेता टीमें कल 31 अगस्त को अपना दूसरा राउंड खेलेंगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी