Advertisment

Moradabad: हाइटेक पुलिस के साथ हाइटेक हुए बदमाश, बदला जुर्म करने का तरीका

Moradabad: एक तरफ पुलिस को सरकार द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए नए-नए उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं,तो वही अपराधी भी पुलिस के नक्शे कदम पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं,लगातार बदमाशों की कार्यशैली में बदलाव साफ देखा जा सकता है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। जैसे-जैसे देश की पुलिस व्यवस्था तकनीकी रूप से सशक्त हो रही है, अपराधी भी उतनी ही तेजी से हाईटेक हो रहे हैं। अब अपराध केवल सड़कों पर नहीं, बल्कि इंटरनेट की अंधेरी गलियों में भी खूब हो रहे हैं। एक तरफ पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की मदद से अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी डार्क वेब, क्रिप्टो करेंसी, और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए कानून की आंखों में धूल झोंकने में लगे हैं।

साइबर अपराधों में भारी बढ़ोतरी

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में ऑनलाइन ठगी, बैंक फ्रॉड, फेक कॉल्स, और डेटा चोरी जैसे साइबर अपराधों में कई गुना इज़ाफा हुआ है। साइबर सेल की रिपोर्ट बताती है कि अपराधी अब सीधे हमले की बजाय डिजिटल माध्यम से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

वाईबीएन
Photograph: (Moradabad: )

अपराध की दुनिया में टेक्नोलॉजी का बढ़ता इस्तेमाल


अब बदमाश फर्जी सिम कार्ड, फेक आईडी और वर्चुअल नंबरों की मदद से अपराध करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर के अपराधियों के नेटवर्क आसानी से तैयार हो रहे हैं। खास बात यह है कि ये सारे अपराध कहीं बैठे-बैठे मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ही अंजाम दिए जा रहे हैं।

तकनीक के जवाब में तकनीक से तैयारी

Advertisment

वहीं पुलिस विभाग ने भी हाईटेक होते अपराधियों पर लगाम कसने के लिए साइबर सेल, डाटा एनालिसिस यूनिट, और फॉरेंसिक लैब्स को सक्रिय किया है। बड़े शहरों में चेहरे पहचानने वाले कैमरे, GPS ट्रैकिंग और कॉल डेटा मॉनिटरिंग जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है।

एसपी क्राइम का कहना है कि तकनीक अपराध को रोकने के लिए मददगार है, लेकिन सबसे जरूरी है जनता की सतर्कता। अनजान नंबरों से आए कॉल, संदिग्ध लिंक, या बैंक की जानकारी मांगने वाले किसी भी व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें:हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले 4 बच्चों को सीएम करेंगे सम्मानित,एक लाख रुपए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

यह भी पढ़ें:शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव

Advertisment

यह भी पढ़ें:जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल

यह भी पढ़ें:युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisment
Advertisment