/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/ggttt-2025-07-27-11-35-08.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की रात एक महिला पर उस वक्त हमला कर दिया गया, जब वह अपने घर से बाहर किसी काम से निकली थी। अकेली देख एक अज्ञात युवक ने उसका पीछा किया और छेड़छाड़ की कोशिश की। जब महिला ने साहस दिखाते हुए विरोध किया, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।
घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गई। उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत परिजनों को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
इस वारदात ने पूरे गांव को हिला दिया है। ग्रामीणों में गुस्सा और डर दोनों का माहौल है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए ताकि ऐसे दुस्साहसिक अपराध दोबारा न हो सकें।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा