Advertisment

Moradabad:महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,गृहक्लेश के चलते जहर खाने को आशंका

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुडामीरपुर का मँझरा में एक महिला अनीता(42) पत्नी विजय भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

author-image
Anupam Singh
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुडामीरपुर का मँझरा में एक महिला अनीता(42) पत्नी विजय भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

थाना- छजलैट Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुडामीरपुर का मँझरा में एक महिला अनीता(42) पत्नी विजय भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया है।महिला के परिवार में पति समेत तीन बच्चे शामिल हैं।जिनमें रचित(16) अनिकेत(14) व एक बेटी (11) बर्ष शामिल हैं।

बीती तीन अप्रैल को महिला की भतीजी की थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार महिला के परिवार में बीती 3 अप्रैल को उसकी भतीजी की बारात आई थी। इसमें मेहमानों को लेकर पति और पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था।इसी से आहत होकर महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया है।

Advertisment

डॉक्टर पवन कुमार का कहना है कि महिला ने जहर का सेवन किया है। परिजनों ने भी महिला द्वारा जहर का सेवन करना बताए है। इसी के चलते उसकी मौत हुई है।महिला के शव को मोर्चरी में रखवाकर संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है।

वहीं घटना पर थानाध्यक्ष छजलैट विजेंद्र राठी ने बताया कि अभी कोई जानकारी नहीं है।जिला अस्पताल से मेमो बनकर आएगा,उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीजेपी ने देहात को साधा और बताई कार्यकर्ताओं की उपयोगिताROOPA

Advertisment
Advertisment