/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/yhyh-2025-06-19-13-19-53.jpg)
महिला कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।शहर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि कंपनी में कार्यरत उसके सहकर्मियों ने निवेश पर अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.14 करोड़ रुपये की भारी रकम हड़प ली। जब उसने रकम वापस मांगी, तो आरोपी उसे पैसे लौटाने के बहाने एक सुनसान मकान में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पैसे वापस मांगे के नाम पर जबरदस्ती की
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी एक ही फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। आरोपियों ने महिला को भरोसे में लेकर निवेश के नाम पर 1.14 करोड़ रुपये ले लिए थे। जब उसने पैसे लौटाने की बात कही तो उसे सुनसान जगह बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की गई।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मकान की भी जांच शुरू कर दी है जहां पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने मामले को लेकर चिंता जताई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा
यह भी पढ़ें: गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी
यह भी पढ़ें: किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश