/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/Q6AnKmUknJVEt9fZwOIq.jpg)
ठाकुरद्वारा कोतवाली Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मकान निर्माण के दौरान सरिया चोरी का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध करने पर गांव के कुछ लोगों ने न केवल उसके साथ अभद्रता की, बल्कि एक आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक युवक ने उसके मुंह पर हाथ रखकर जबरन छेड़खानी की
मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के डाकिया मार्ग स्थित एक गांव की निवासी महिला का मकान निर्माण कार्य चल रहा है। महिला का आरोप है कि बीती रात करीब 11:30 बजे वह निर्माण स्थल पर निरीक्षण के लिए गई थी, तभी उसने देखा कि गांव के कुछ व्यक्ति वहां से सरिया चोरी कर रहे थे। महिला ने जब इसका विरोध किया तो सभी आरोपी भागने लगे। इस दौरान एक युवक ने उसके मुंह पर हाथ रखकर जबरन छेड़खानी की।
महिला ने किसी तरह खुद को बचाकर शोर मचाया, जिसके बाद उसका पति मौके पर पहुंच गया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी,एसी रूम में आरोपियों को वीआईपी सुविधा
यह भी पढ़ें:पीजी में रह रहे छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें :नदी के क्षेत्रफल में बने मकानों का सत्यापन करेगा बाढ़ खंड विभाग,इसके बाद लगेगी परियोजना पर मुहर
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर के दौरान किया गिरफ्तार