/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/kmkmkm-2025-07-17-12-54-56.jpg)
उपाध्यक्ष चारु चौधरी Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने गुरुवार को जिला पुरुष चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की गैरहाजिरी और व्यवस्थाओं में लापरवाही देखकर उपाध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई और समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए।
हाजिरी लगाकर ड्यूटी से गायब डॉक्टर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/image-2025-07-17-12-55-43.jpeg)
निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी चूक हाजिरी रजिस्टर में पकड़ी गई। डॉक्टरों ने रजिस्टर में हाजिरी तो लगा रखी थी, लेकिन मौके से नदारद थे। इस पर उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित डॉक्टरों को जमकर फटकारा और इसे घोर लापरवाही करार दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता से जवाब मांगा और पूछा कि ऐसी स्थिति पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में कोई डॉक्टर गैरहाजिर मिला तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
अगली बार मिली गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई
इसके अलावा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा वितरण प्रणाली और मरीजों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। महिला वार्ड में कुछ जगहों पर गंदगी और असुविधाएं मिलने पर सफाई कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया। चारु चौधरी ने कहा कि मरीजों, खासकर महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला आयोग का उद्देश्य है कि हर महिला को समय पर और उचित इलाज मिले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सजग होकर काम करना चाहिए, क्योंकि यह सीधे आम लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें: बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बिजनौर-मुरादाबाद दौरा आज तेरहवीं में शामिल होंगे, संगठन की मजबूती पर करेंगे चर्चा
यह भी पढ़ें: माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us