/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/oopp-2025-06-21-14-12-46.jpg)
रामगंगा नदी Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। जिले के बंगला गांव स्थित शिव विहार कॉलोनी में रामगंगा नदी पर बना लकड़ी का पुल पानी में डूब गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यह पुल अब पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। यह पुल स्थानीय लोगों ने आवागमन की सुविधा के लिए नट बाबा मंदिर के पास अस्थायी रूप से लकड़ी और बांस की मदद से बनाया था। ग्रामीणों के मुताबिक यह पुल आसपास के कई गांवों को जोड़ता है और रोजाना सैकड़ों लोग इसी से होकर नदी पार करते हैं।
रामगंगा नदी पुल पानी में डूबा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/image-2025-06-21-14-13-27.jpeg)
पुल डूबने के कारण अब ग्रामीणों को नदी पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण बन गई है। बाढ़ जैसी स्थिति के कारण अब लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा है जो काफी लंबा और असुविधाजनक है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि अस्थायी पुलों पर निर्भरता कम करने और स्थायी समाधान के लिए प्रशासन जल्द ही वैकल्पिक योजना बनाएगा।
स्थानीय लोगों की मांग बनवाया जाए पक्का पुल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/whatsapp-2025-06-21-14-14-46.jpeg)
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रामगंगा नदी पर एक स्थायी पक्का पुल बनवाया जाए जिससे हर साल आने वाली बाढ़ और जलस्तर में वृद्धि से उनकी आवाजाही प्रभावित न हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्थायी पुल के डूबने से न सिर्फ दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि बच्चों की स्कूल जाने की राह भी मुश्किल हो गई है। प्रशासन द्वारा राहत व पुनर्निर्माण के किसी स्थायी कदम की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों के दौरे और निरीक्षण के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई उचित कदम उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी बोली- छोड़ दो वरना मरवा दूंगी
यह भी पढ़ें: अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी के प्रेमी ने पति पर चलाई गोली
यह भी पढ़ें: कपूर कंपनी पुल अधूरा, ट्रैक पार करते बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम की लत ने ली जान, पत्नी के नाम लिखा आखिरी खत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)