Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में लकड़ी की चीजों का जलवा, हर्बल पार्क में लगा स्टॉल बना चर्चा का विषय

Moradabad: मुरादाबाद जिसे दुनिया भर में 'पीतल नगरी' के नाम से जाना जाता है, अब एक नई पहचान गढ़ रहा है। इस शहर की गलियों में अब सिर्फ पीतल की खनक नहीं, बल्कि लकड़ी की खूबसूरती भी बिखर रही है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

लकड़ी की खूबसूरती Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद जिसे दुनिया भर में 'पीतल नगरी' के नाम से जाना जाता है, अब एक नई पहचान गढ़ रहा है। इस शहर की गलियों में अब सिर्फ पीतल की खनक नहीं, बल्कि लकड़ी की खूबसूरती भी बिखर रही है। मुरादाबाद शहर के हर्बल पार्क में इन दिनों एक छोटा-सा स्टॉल लोगों का दिल जीत रहा है।

कीमत भी इतनी वाजिब है कि हर कोई इन्हें खरीद सकता है

इस स्टॉल पर पहली नजर पड़ते ही आंखें ठहर जाती हैं। लकड़ी से बना हर आइटम जैसे कुछ कहता हो चाहे वो नीम की लकड़ी से बना कंघा हो या हाथ से तराशा गया ज्वेलरी बॉक्स। दुकानदार ने इस स्टॉल को पांच महीने पहले शुरू किया था, और आज लोग खासतौर पर यहां पहुंचते हैं। दुकानदार ने बताया कि "हमारे पास सब कुछ लकड़ी से बना है चारपाई, स्टैंड, मोबाइल होल्डर, बॉक्स, बच्चों के खिलौने... लेकिन सबसे खास है नीम का कंघा। इससे डैंड्रफ नहीं होता और बाल झड़ते नहीं। महिलाएं इसे बहुत पसंद कर रही हैं।"

महिलाओं की पसंद का ख्याल रखते हुए यहां हेयर क्लिप, लकड़ी की शर्ट और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स भी उपलब्ध हैं। कीमत भी इतनी वाजिब है कि हर कोई इन्हें खरीद सकता है—सिर्फ 20 से 50 रुपये तक। इस स्टॉल ने यह साबित कर दिया है कि हुनर अगर दिल से हो, तो हर माटी में सोना उगता है। मुरादाबाद अब सिर्फ पीतल के लिए नहीं, लकड़ी की इस कला के लिए भी पहचाना जाएगा।

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

moradabad news today latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment