/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/yash-edit-2025-07-26-14-53-03.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता यशवीर महाराज का मुरादाबाद पहुंचने पर पुष्प वर्षा और पुष्माला पहनकर स्वागत किया गया। महाराज गगन चौराहे से पहले उतरे और होटलों पर भगवान गणेश और पट्टे वितरित कर उनमें हिंदुत्व की भावना जागृत जागृत की उन्होंने कहा कांवरियों के लिए भोजन पूरी तरह शुद्ध और साफ बनना चाहिए अगर कोई भी मुस्लिम भाई हिंदू नाम से ढाबा खोलकर भोजन परोस रहा है तो यह कांवरियों की भावना और आस्था पर कुठाराघात है।
बजरंग दल के लोगों ने स्वागत किया
इससे हमें सावधान रहना होगा आप अपने नाम से ही दुकान और ढाबे खोल सकते हैं उन्होंने शिवभक्तों से भी आग्रह किया कि वह कांवर अपने हिंदू भाइयों से ही खरीदें अगर कोई दलित भाई जैसे हरिद्वार में यह लोग कंवर बनाते हैं तो अगर काम और शुद्ध भाव से बनाई जा रही है तो ली जा सकती है इसके बाद वह मझोली चौराहा पहुंचे और यहां पर भी उनका बजरंग दल के लोगों ने स्वागत किया और उसके बाद लाइन पर पहुंचे जहां दो-तीन दुकानदारों ने फूल माला पहनकर महाराज का स्वागत किया अभी मंडी समिति में के पास ढाबे पर निरीक्षण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें: नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें: जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)